नहर में नहाते समय सरपंच सहित डूबे 4 व्यक्ति, नहीं थम रहे परिवार के आंसू

Edited By Urmila,Updated: 20 Jul, 2024 11:48 AM

four people including the sarpanch drowned while bathing in the canal

बीती रात गांव भरथवाल में नहर में नहा रहे सरपंच को बचाते समय 3 लोगों के डूबने का मामला सामने आया है।

बटाला : बीती रात गांव भरथवाल में नहर में नहा रहे सरपंच को बचाते समय 3 लोगों के डूबने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना घनिए-के-बांगर के एस.एच.ओ सुखविंदर सिंह ने बताया कि शाम करीब 7:30 बजे भरथवाल गांव के कांग्रेसी सरपंच रघुबीर सिंह पुत्र अजीत सिंह अपने खेतों में खाद डालने के बाद खेतों में पास से गुजरती लाहौर ब्रांच नहर में नहाने लग पड़ा और नहाते समय अचानक पानी का तेज बहाव आने से वह बह गया और यह सब देख नहर किनारे खड़े इसके दो अन्य साथियों मक्खन सिंह पुत्र सरवन सिंह व करतार सिंह पुत्र बचन सिंह जो स्थायी रूप से इस सरपंच के साथ काम करते थे, भी सरपंच रघुबीर सिंह को बचाने के लिए नहर में कूद पड़े और देखते ही देखते तीनों बहते हुए पानी में डूब गए।

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली तो वह तुरंत पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और नहर विभाग से संपर्क कर नहर को बंद करवा दिया और आस पास के लोगों की मदद से पुलिस ने जद्दोजहद कर नहर से मक्खन सिंह व करतार सिंह के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला में भेज दिए गए हैं। जबकि सरपंच रघबीर सिंह के शव की तलाश जारी है। उधर, उक्त तीनों लोगों की मौत की खबर जैसे ही आसपास के गांवों में पहुंची तो गांव भरथवाल सहित अन्य गांवों में शोक की लहर देखी गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!