Edited By Sunita sarangal,Updated: 18 Mar, 2021 11:35 AM

जानकारी के अनुसार संगरूर जिले के गांव भंमी पुर से चार व्यक्ति दवा लेने के लिए श्री मुक्तसर साहिब आ रहे......
श्री मुक्तसर साहिब (रिनी/पवन): श्री मुक्तसर साहिब-बठिंडा मार्ग और गांव भलाईआना के पास एक बेकाबू कार सीधी पेड़ के साथ जा टकराई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: यू.के. में बैठे दोस्त के आदेश पर बना रहे थे Murder Plan, 4 गैंगस्टर काबू
जानकारी के अनुसार संगरूर जिले के गांव भंमी पुर से चार व्यक्ति दवा लेने के लिए श्री मुक्तसर साहिब आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार नंबर पी.बी. 19 आर 5967 गांव भलाईआना की अनाज मंडी के पास पहुंची तो तेज रफ्तार गाड़ी मोड़ के नजदीक आकर बेकाबू हो गई और सीधी जाकर पेड़ के साथ टकरा गई।

इस दौरान जहां कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार सवार व्यक्ति, उसकी पत्नी, बहन और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि कार चालक इस हादसे में बच गया। आसपास के लोगों ने छत को उखाड़ कर शवों को कार से निकाला और घायल को गिद्दड़बाहा के अस्पताल में भर्ती करवाया।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here