तरनतारन में बड़ी वारदात, विवाह समागम दौरान चली अंधाधुंध गोलियां

Edited By Vatika,Updated: 07 Apr, 2021 01:45 PM

firing in marriage ceremony

थाना सिटी तरनतारन अधीन आते गांव मुगलचल्ल गिला में एक विवाह समागम दौरान गोलियां चलने

तरनतारन (रमन‌): थाना सिटी तरनतारन अधीन आते गांव मुगलचल्ल गिला में एक विवाह समागम दौरान गोलियां चलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान गोलियां लगने के कारण 2 व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद लेट पहुंचे पुलिस टीम के कारण आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। 

जानकारी अनुसार गांव मुगलचक्क गिल्लां के निवासी गुज्जर मौजदीन के पुत्र बल्लू का विवाह समागम होने के तहत डेरे में जश्न का माहौल बना हुआ था। इस दौरान सभी रिश्तेदार और दोस्त आदि उपस्थित थे। इस दौरान सभी खुशियां मना रहे थे कि दोपहर के समय पर अचानक चीकू पुत्र नवाबदीन, सफ़ेद पुत्र अली सहित 12 अज्ञात ने पुरानी रंजिश के कारण गोलियां चलानीं शुरू कर दीं गई। इस फायरिंग दौरान हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया और रिश्तेदारों ने मुश्किल से जान बचाई।

इस गोलीबारी दौरान आलमदीन पुत्र बाजदीन निवासी मुगलचक्क गिल गोलियां लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए तरनतारन सरकारी अस्पताल में ले जाय़ा गया, जिसे बाद में ज़्यादा गंभीर घायल होने के कारण अमृतसर रैफर किया गया। इसके साथ ही सदीक नामक व्यक्ति भी मामूली ज़ख़्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी प्रमुख इंस. गुरचरन सिंह बड़ी संख्या में पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और कानूनी कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!