Edited By Tania pathak,Updated: 25 Sep, 2020 07:27 PM
24 सितंबर को करीब 6.30 शाम को 32 वर्षीय महिला गुरमीत कौर के पति....
अबोहर (सुनील): थाना खुईआं सरोवर पुलिस ने एक महिला की उसके पिता और उसके पति की तरफ से हत्या करने के मामले में उसके पिता और पति विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सब -इंस्पेक्टर रमन कुमार कर रहे है।
जानकारी अनुसार पुलिस को दिए बयानों में सरपंच मंगत राम पुत्र दरिया राम निवासी खुईआं सरोवर ने बताया कि 24 सितंबर को करीब 6.30 शाम को 32 वर्षीय महिला गुरमीत कौर के पति गुरदेव सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी खुईआं सरोवर और पिता मुखत्यार सिंह पुत्र लछमण सिंह निवासी हनुमानगढ़ ने गुरमीत कौर के गले में रस्सी डाल कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मंगत राम के बयानों पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध आई.पी.सी. की धारा 302, 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।