Jalandhar में 250 साल पुराने पेड़ को बचाने के लिए किसान ने छेड़ा आंदोलन, जानें मामला

Edited By Kamini,Updated: 02 Sep, 2024 02:34 PM

farmer started a movement to save a 250 year old tree in jalandhar

बहुत ही पुराना बरगद का पेड़ हैं जोकि 250 साल पुराना हैं। इस बाबा बोहड़ के नाम से भी जाना जाता है।

जालंधर : नकोदर के सहम गांव में एक बहुत ही पुराना बरगद का पेड़ हैं जोकि 250 साल पुराना हैं। इस बाबा बोहड़ के नाम से भी जाना जाता है। एनएचएआई (NHAI) के प्रोजेकेट लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन के बीच ये 250 साल पुराना बरगद का पेड़ भी आ रहा है, जिसे बचाने के लिए आंदोलन शुरू हो गया है। 

PunjabKesari

इस सबसे पुराने पेड़ को बचाने के लिए 62 वर्षीय किसान आगे आया है। इस दौरन किसान बलबीर सिंह एनएचएआई से प्रोजेक्ट के लिए पेड़ को न काटने का आग्रह किया है। उन्होंने आगे कहा कि, यह पेड़ हमारे गांव की शान है। यह सैकड़ों पक्षियों का घर है। इस पेड़ की छाया में कई मवेशी और छोटे जानवर आराम करते हैं। यहां तक ​​कि हमारे गांव में काम करने वाले मजदूर भी दोपहर में इस पेड़ की विशाल छतरी के नीचे आराम करते हैं। हम इस पेड़ को कटने नहीं देंगे। एनएचएआई ने 2.5 एकड़ जमीन पहले ही अधिग्रहित कर ली है। किसान बलबीर ने एनएचएआई के अधिकारियों व ठेकेदारों को कहा है कि वह पेड़ काटने की इजाजत नहीं देंगे। यही नहीं किसान बलबीर ने कहा कि चाहे उन्हें इसके लिए जेल भी जाना पड़े, वह पेड़ को बचाने के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगें। निवासियों ने इस मुद्दे पर राज्यसभा सदस्य और पर्यावरणविद् बलबीर एस सीचेवाल से भी अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!