Edited By Vatika,Updated: 02 Mar, 2021 03:01 PM

स्थानीय कस्बा नत्थूवाला गरबी के रहने वाले किसान जीत सिंह की दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान मोर्चे में मौत हो गई।
नत्थूवाला गरबीः स्थानीय कस्बा नत्थूवाला गरबी के रहने वाले किसान जीत सिंह की दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान मोर्चे में मौत हो गई।
गांव के सरपंच जसवीर सिंह सीरा प्रधान, पंच सत्तपाल सिंह सत्ता, क्लब प्रधान नीला सिंह ने बताया कि शहीद होने वाला किसान जीत सिंह (75 ) भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी इकाई सचिव सुरजीत सिंह का भाई था। कुंडली (सिंघू) बार्डर पर गोल्डन हट के पास रात करीब 8 बजे वापिस अपनी ट्रालियां के पास जा रहा था कि अचानक एक तेज रफ़्तार अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। कुंडली शहर के प्रशासन की तरफ से मृतक जीत सिंह का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के हवाले कर अंतिम संस्कार उनके पैतृत्क गांव नत्थूवाला गरबी (मोगा) में किया जाएगा।