Edited By Vatika,Updated: 06 Aug, 2022 05:32 PM

अंतर्राष्ट्रीय सूफी गायक नूरा सिस्टर की ज्योति नूरां एक बार फिर चर्चा में आ गई है।
जालंधरः अंतर्राष्ट्रीय सूफी गायक नूरा सिस्टर की ज्योति नूरां एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल, ज्योति ने प्रैंस कांफ्रैंस करके अपने पति पर 20 करोड़ के गबन का आरोप लगाया है। जालंधर के प्रैस कल्ब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ज्योति ने कहा कि उसको अपने पति कुणाल पासी से जान का खतरा है। सितंबर 2014 में कुणाल पासी के साथ फिल्लौर में हिंदू-रीति रिवाजों के साथ शादी हुई थी। मेरे माता-पिता इस शादी से सहमत नहीं थे लेकिन फिर भी मैंने अपने प्यार को आगे बढ़ाया।
शादी के बाद कुणाल तंग परेशान करने लग पड़ा और नशा करके मुझे पीटता था। इतना ही नहीं जब शो करने के लिए जाती थी तो वहां से मिले पैसे भी वह खुद रख लेता था, साथ ही शो भी खुद बुक करता था। अब मैंने अपने पति से दुखी होकर कोर्ट में तालाक का केस दायर कर दिया है, जिसकी अगली तारीख 11.10.2022 है। वहीं ज्योति नूरा ने एस.एस.पी. जालंधर को अपनी सुरक्षा और पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही ज्योति ने जनता से अपील करते कहा कि अगर मेरे पति ने मेरे नाम से कोई शो बुक करवाया है तो वो मुझे आकर मिले क्योंकि वह मुझे बुक किए किसी शो के बारे में नहीं बता रहा। आज के बाद उसके नाम का अगर उसका पति कोई भी प्रोग्राम बुक करता है तो वह उसकी जिम्मेदार नहीं है। अगर किसी ने प्रोग्राम बुक करवाना है तो वह उससे खुद आकर मिले या फोन पर संपर्क करें।