Edited By Vatika,Updated: 01 Nov, 2023 02:55 PM

दरअसल, यह विवाद एक हुड्डी को लेकर खड़ा हुआ है, जिसे कंसर्ट के दौरान मौजूद एक दर्शक ने स्टेज पर फैंक दिया था।
पंजाब डेस्कः पंजाबी सिंगर शुभ अपने पहले 'लाइव कंसर्ट' के बाद एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, यह विवाद एक हुड्डी को लेकर खड़ा हुआ है, जिसे कंसर्ट के दौरान मौजूद एक दर्शक ने स्टेज पर फैंक दिया था।
आपको बता दें कि इस हुड्डी पर पंजाब का नक्शा बना हुआ था, लेकिन इस नक्शे में इंदिरा गांधी की हत्या का दृश्य छिपा हुआ था। हुड्डी वाला वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों द्वाारा इसका काफी विरोध किया गया। हालांकि इस पर गायक शुभ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शुभ ने लिखा, "चाहे मैं जो मर्जी करू, कुछ लोग मेरे खिलाफ चीजें ढूंढ ही लेते है। लंदन में मेरे पहले शो दौरान कई कपड़े, गहने और फोन दर्शकों द्वारा फैंके गए। मैं वहां प्रफोर्मेंस देने आया था, ना कि यह देखने की मेरे ऊपर क्या फैंका जा रहा है और उन पर क्या बना है। टीम ने आपके लिए प्रफोर्मेंस देने के लिए पिछले कुछ महीने से काफी मेहनत की है। नफरत और नेगेटिविटी फैलानी बंद करो।"

वहीं शुभ की वायरल हो रही इस वीडियो को अदाकारा कंगना रानौत ने भी ट्वीटर अकाऊंट पर शेयर किया है और गायक के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है।