Edited By Vatika,Updated: 23 Nov, 2022 12:21 PM

इसके साथ ही ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं।
जालंधर : नकोदर रोड स्थित फ्रेश बाइट के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल कुल्हड़ पिज्जा कपल का हथियारों के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए दोनों पर केस दर्ज कर लिया है। थाना 4 के प्रभारी का कहना है कि डी.जी.पी. पंजाब के आदेशों के अनुसार गन कल्चर को प्रमोट करने वालों पर केस दर्ज करने के आदेश है।
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में कुल्हड़ पिजा कप्पल ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि ये जो गन थी, यह टॉय गन हैं, यह असली गन नहीं है। इसमें किसी तरह का कोई कानून उल्लंघन नहीं हुआ है, वे लॉ एंड आर्डर की अच्छी तरह से पालना कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। आपको बता दें पंजाब पुलिस द्वारा राज्य में बंदूक कल्चर खत्म कर अमन-शांति तथा आपसी भाईचारा बरकरार रखने के लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने तथा हथियारों के साथ अपनी फोटो व वीडियो डालने पर पाबंदी लगाई हुई है। इसके साथ ही ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं।