Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Nov, 2024 07:38 PM
लुधियाना के नामी हौजरी कारोबारी प्रवीण अग्रवाल द्वारा अपने परिवार व दो प्रॉपर्टी डीलर्स के साथ मिलकर कालोनाइजर के.बी. डिवेल्पर्स विनीत बवेजा के साथ 3.54 करोड़ की ठगी मामले में आरोपियों को कोर्ट की तरफ से फिलहाल कोई राहत न हीं मिली है तथा कोर्ट ने...
लुधियाना : लुधियाना के नामी हौजरी कारोबारी प्रवीण अग्रवाल द्वारा अपने परिवार व दो प्रॉपर्टी डीलर्स के साथ मिलकर कालोनाइजर के.बी. डिवेल्पर्स विनीत बवेजा के साथ 3.54 करोड़ की ठगी मामले में आरोपियों को कोर्ट की तरफ से फिलहाल कोई राहत न हीं मिली है तथा कोर्ट ने आरोपियों की जमानत पर फैसला अभी सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई तीन दिन बाद करने के आर्डर किए हैं तथा इस सुनवाई के बाद ही पता चल सकेगा कि तीनों आरोपियों को जमानत मिलेगा या नहीं।
बता दें कि प्रवीण अग्रवाल एम.के. अग्रवाल हौजरी के मालिक हैं। थाना नं. 5 की पुलिस ने कालोनाइजर विनीत बवेजा की शिकायत पर प्रवीण अग्रवाल, उनकी पत्नी, बहू, सवरन सिंह और परमिंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विनीत बवेजा ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रवीण गुप्ता समाज में अपने आप को एक धार्मिक प्रवृति का व्यक्ति बताता है, जबकि हकीकत में वो एक बेहद ही शातिर किस्म का इंसान है। प्रवीण गुप्ता धार्मिक चेहरा दिखा कर लोगों पर अपना विश्वास आसानी से बना लेता है। विश्वास बन जाने पर फिर वो उनके साथ ठगी का खेल खेलता है। वहीं पुलिस भी अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।