Edited By Kamini,Updated: 19 Jul, 2024 06:38 PM

इलाके में पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। परमजीत कौर पिच्ची नाम की यह महिला 'चिट्टे वाली भाभी' के नाम से मशहूर है।
लुधियाना/खन्ना : खन्ना के दोराहा इलाके में पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। परमजीत कौर पिच्ची नाम की यह महिला 'चिट्टे वाली भाभी' के नाम से मशहूर है। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। पुलिस ने 'चिट्टे वाली भाभी' के पार्टनर रिंकल निवासी दोराहा को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मोटरसाइकिल पर नशीले पदार्थ की सप्लाई करने जा रहे थे। इनके कब्जे से 7 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ दोराहा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पड़ोस में रहते लड़के का शर्मनाक कारनामा, 2 बच्चों की मां से दरिंदगी की सारी हदें पार
यहां ये भी बता दें कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर 'चिट्टे वाली भाभी' को लेकर चर्चा छिड़ी हुई थी। शहर की समाज सेविका एडवोकेट गुरजोत कौर मंगत ने कहा कि पुलिस को इस बात की गहनता से जांच करनी चाहिए कि यह महिला चिट्टा कहां से लाती थी और इसके अन्य साथी कौन हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here