फर्जी ट्रैवल एजैंटों का खेल: किसी को बीच राह में छोड़ा तो किसी को गलत वीजा पर भेजा

Edited By Vaneet,Updated: 26 Jul, 2019 12:27 PM

fake travel agents

पंजाब के कई शहरों से आए दिन फर्जी ट्रैवल एजैंटों द्वारा की जा रही ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।...

नवांशहर(त्रिपाठी, मनोरंजन): पंजाब के कई शहरों से आए दिन फर्जी ट्रैवल एजैंटों द्वारा की जा रही ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। सरकारी की ओर से सख्ती करने के बावजूद इन एजैंटों का खेल बदस्तूर जारी है और सीधे-साधे लोग इनकी ठगी के शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही अब 3 मामले सामने आए हैं जिनमें किसी को भेजना था इटली लेकिन उसे अरमीनिया से आगे नहीं भेजा गया। वहीं किसी को वर्क परमिट की जगह विजिटर वीजा पर भेज कर परेशानियों में उलझा दिया गया। इन सभी मामलों में पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Image result for फर्जी ट्रैवल एजैंटों का खेल

वर्क परमिट पर इटली न भेज कर अरमीनिया भिजवाया
वर्क परमिट पर इटली भेजने के स्थान पर अरमीनिया भेज कर 4 लाख रुपए की ठगी करने वाले फर्जी एजैंट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में सोहन लाल पुत्र प्रीतम दास निवासी गांव काहमा ने बताया कि उसने अपने पुत्र विजय कुमार को इटली भेजने का सौदा ट्रैवल एजैंट बलवीर कुमार बालू पुत्र भजना राम निवासी करीहा के साथ 5 लाख रुपए में किया था। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि इकरार तहत उक्त एजैंट ने उसके पुत्र को पहले अरमीनिया भेजना था और इस उपरान्त इटली भेजकर काम पर लगवाना था। उसने बताया कि उक्त एजैंट को उसने अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर 4 लाख रुपए दे दिए थे जबकि शेष 1 लाख रुपए इटली पहुंचने पर देने थे। 

Image result for फर्जी ट्रैवल एजैंटों का खेल

सोहन लाल ने बताया कि उक्त एजैंट ने उसके पुत्र विजय को अरमीनिया भेज दिया और अब वह वहीं पर है। उसके रहने का खर्चा भी उन्हें अपने तौर पर करना पड़ रहा है जबकि करार तहत उक्त एजैंट उसके पुत्र को इटली नहीं भेजा जा रहा है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने उक्त एजैंट के खिलाफ कानून तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच आॢथक अपराध विंग के इंचार्ज हरप्रीत सिंह देहल की ओर से करने के बाद दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सदर नवांशहर की पुलिस ने फर्जी एजैंट बलवीर कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

वर्क परमिट की जगह विजिटर वीजा पर भेजा जॉर्डन
थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने वर्क परमिट पर जॉर्डन भेजने के स्थान पर विजिटर वीजा पर भेजने वाले फर्जी एजैंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में जसविन्दर सिंह पुत्र सुखपाल राम निवासी गांव मुबारकपुर ने बताया कि उसने ट्रैवल एजैंट ङ्क्षबदु पुत्र महिन्दर पाल निवासी गांव सुलतानपुर बेट थाना राहों (नवांशहर) के साथ वर्क परमिट पर जॉर्डन जाने का सौदा 2 लाख रुपए में तय किया था लेकिन उसने 2 लाख रुपए लेने के बावजूद उसे विजिटर वीजा पर जॉर्डन भेज दिया। 

Image result for फर्जी ट्रैवल एजैंटों का खेल

जसविन्दर ने बताया कि उक्त एजैंट ने वायदा किया था कि जॉर्डन पहुंचने उपरान्त उसका वीजा वर्क परमिट में तबदील कर दिया जाएगा लेकिन वह उसे वर्क परमिट नहीं दिला सका। इसके चलते उसे कई महीनों तक गैर कानूनी तौर पर जॉर्डन में रहना पड़ा। उसने बताया कि वह परेशान होने के बाद घर से पैसे मंगवा कर वापस आने को मजबूर हो गया। पुलिस को दी शिकायत में उसने अपने पैसे वापस करवाने और गैर कानूनी तौर पर ट्रैवल एजैंसी का धंधा करने वाले एजैंट के खिलाफ कानून तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। ?

कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 1.92 लाख
पुलिस ने कनाडा भेजने के नाम पर 1.92 लाख रुपए की ठगी करने वाली आईलैट्स संचालिका के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में जरनैल सिंह पुत्र चनण सिंह निवासी गांव भुखड़ी थाना सदर बंंगा ने बताया कि उसने अपने 2 लड़कों को कनाडा भेजने का सौदा बंगा में आईलैट्स सैंटर चलाने वाली किरण बंसल पत्नी विपन कुमार निवासी बंगा के साथ किया था। जरनैल सिंह ने बताया कि करार तहत उक्त एजैंट से प्रति व्यक्ति 12-12 लाख रुपए सौदा तय हुआ था। इसके चलते एजैंट को पहले 1 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से (कुल 2 लाख) रुपए देने थे और शेष राशि कनाडा पहुंचने के बाद मिलने वाले वर्क परमिट से काटी जानी थी।

शिकायतकत्र्ता ने बताया कि उक्त एजैंट ने पैसे एवं पासपोर्ट लेने के बाद बताया था कि 20-25 दिन में उनका कार्य हो जाएगा लेकिन 1 वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उसके लड़कों को उक्त एजैंट ने कनाडा नहीं भेजा है। उसने बताया कि उक्त आईलैट्स संचालिका के दफ्तर के बार-बार चक्कर लगाने के बाद उसे केवल 8 हजार रुपए उसने वापस किए जबकि उसकी ओर से दिया गया 2 लाख रुपए का चैक बैंक में पैसे न होने से बाऊंस हो गया है। उक्त शिकायत की जांच एस.पी. (एच) की ओर से करने उपरांत दी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उक्त आईलैट्स संचालिका के खिलाफ पहले भी ट्रैवल एजैंटी के कई मामले दर्ज हैं। थाना सिटी बंगा की पुलिस ने संचालिका किरण बंसल के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त तीनों मामलों में अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!