Edited By Vatika,Updated: 02 May, 2022 10:51 AM

बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने फैंसिंग के पार खेती करने वाले एक
अमृतसर(नीरज): बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने फैंसिंग के पार खेती करने वाले एक किसान को 5 करोड़ की हैरोइन सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बी.ओ.पी. हरदोरत्न के इलाके में दिलबाग सिंह नामक किसान की फैंसिंग के पार 3 कनाल जमीन है और वह एक ट्रैक्टर व 2 ट्रालियों के साथ खेती करने के लिए वहां गया था। इस दौरान उसने किसी वस्तु को छिपाने का प्रयास किया जिसको किसान गार्ड (बी.एस.एफ. के जवान जो किसानों के साथ फैंसिंग के पार जाते हैं) ने देख लिया। तलाशी लेने पर दिलबाग सिंह के कब्जे से एक ब्राऊन रंग का लिफाफा मिला जिसमें एक किलो हैरोइन थी। बी.एस.एफ. व अन्य सुरक्षा एजैंसियों की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।