Punjab: बच्चे को लेकर दंपत्ति में छिड़ा विवाद, गुस्साई पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

Edited By Radhika Salwan,Updated: 17 Aug, 2024 03:40 PM

dispute broke out between the couple over the child angry wife

महिला ने घरेलू विवाद के चलते ऐसा कदम उठाया ।

पंजाब डेस्क: पंजाब के गुरदासपुर से एक महिला द्वारा मिट्टी का तेल डालकर खुद को जलाने की खबर सामने आई है। महिला ने घरेलू विवाद के चलते ऐसा कदम उठाया । मामला कादियां के मोहल्ला कृष्ण नगर का है और मृतका की पहचान सरबजीत कौर के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार महिला तीन बच्चों की मां है। पुलिस ने मृतका के पिता के बयानों के आधार पर उसके पति, पति का भाई और भाभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तालाश की जा रही है। मृतका की यह दूसरी शादी थी और पहली शादी से उसका एक बेटा भी था। मृतका का पति लड़की होने के बाद उस पर दाबाव डाल रहा था कि पहली शादी से हुए बेटे को वापिस माता-पिता के घर छोड़ कर आए। 

वह उसके बेटे को अपने घर नहीं रखना चाहता था, जिस वजह से दोनों के बीच काफी झगड़ा होता था। इस कारण से तंग होकर उसने आग से खुद को आग के हवाले कर दिया। पिता ने बताया कि उनकी बेटी के पेट में तीन महीने का बच्चा भी था और कहा कि जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिलेगी तब तक वह उसका संस्कार नहीं करेंगे। आग लगाने से मृतका पूरी तरह से आग में झुलस चुकी थी और उसे अमृतसर के श्री गुरु राम दास अस्पताल में भर्ती भी कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!