Edited By Vaneet,Updated: 09 Sep, 2020 10:36 AM

गांव चाड़ा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप की बेअदबी होने का समाचार है। ...
फगवाड़ा(जलोटा): गांव चाड़ा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप की बेअदबी होने का समाचार है। थाना सदर की पुलिस ने शिकायतकत्र्ता प्यारा राम पुत्र पुनाराम वासी गांव चाड़ा के बयान पर आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र जसवीर सिंह वासी गांव नूरपुर के खिलाफ केस रजिस्टर कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में प्यारा राम ने बताया कि उसने आरोपी अमनदीप सिंह को करीब 15 से 20 दिन पहले गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी महाराज गांव चाड़ा में बतौर पाठी व ग्रंथी रखा था जो अपनी धर्म पत्नी व 2 बच्चों सहित गुरुद्वारा परिसर की रिहाइश में ही रह रहा था। उसने बताया कि आज उसने पाया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप के पवित्र पन्नों की बेअदबी हुई है जिसे आरोपी अमनदीप सिंह ने जानबूझकर अंजाम दिया है।