पुलिस के दावों के बावजूद जिले में सक्रिय हैं बड़े ड्रग तस्कर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Sep, 2017 11:13 AM

despite the police claims  the big drug smugglers are active in the district

दिल्ली पुलिस के स्पैशल स्टॉफ सैल द्वारा गत दिनों दक्षिणी दिल्ली में एक गुप्त सूचना के आधार पर एक कार की तलाशी के दौरान सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीजन में ड्रग तस्करी के लिहाज से बेहद बदनाम गांव लाटियांवाल से संबंधित 2 ड्रग तस्करों सोनू तथा जीता......

कपूरथला (भूषण): दिल्ली पुलिस के स्पैशल स्टॉफ सैल द्वारा गत दिनों दक्षिणी दिल्ली में एक गुप्त सूचना के आधार पर एक कार की तलाशी के दौरान सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीजन में ड्रग तस्करी के लिहाज से बेहद बदनाम गांव लाटियांवाल से संबंधित 2 ड्रग तस्करों सोनू तथा जीता से 5 किलो हैरोइन (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 करोड़ रुपए) तथा कैश 35 लाख रुपए सहित हुई गिरफ्तारी मामले ने जहां जिला पुलिस में खलबली मचा दी है, वहीं पंजाब पुलिस की गत 6 माह से चलाई जा रही ड्रग विरोधी मुहिम की पोल भी खोल दी है।

जिले से संबंधित इन दोनों तस्करों द्वारा किए गए सनसनीखेज खुलासों के बाद दिल्ली पुलिस ने छापामारी करके इन आरोपियों को हैरोइन सप्लाई करने वाले एक नाइजीरियन नागरिक को भी गिरफ्तार किया है। वहीं इस अंतर्राष्ट्रीय गैंग से जुड़े और भी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस गत कुछ दिनों से स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना कपूरथला जिले के कई गांवों में लगातार आने-जाने का सिलसिला तेज कर और भी लोगों को गिरफ्तार करने में जुट गई है जिसको लेकर इस पूरे प्रकरण में आने वाले दिनों में कई चौंकाने वाले मोड़ सामने आ सकते हैं। 

पहले भी लाटियांवाल तथा तोती से संबंधित तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है दिल्ली पुलिस
करोड़ों रुपए की हैरोइन सहित दिल्ली पुलिस की ओर से जिले से संबंधित ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले गत वर्ष दिल्ली पुलिस ने सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीजन से संबंधित 2 गांवों लाटियांवाल तथा तोती से संबंधित 3 तस्करों को एक अफ्रीकी नागरिक के साथ 20 करोड़ रुपए मूल्य की हैरोइन सहित गिरफ्तार किया था, जो इस तथ्य की पुष्टि करता है कि कपूरथला पुलिस सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीजन से संबंधित इन दोनों गांवों में ड्रग नैटवर्क को तोड़ नहीं पाई है।

ड्रग विरोधी मुहिम से बड़े मगरमच्छों को कोई फर्क नहीं
पुलिस की गत 6 माह से ड्रग विरोधी मुहिम पर यदि नजर दौड़ाई जाए तो इस दौरान प्रदेश भर में ज्यादातर थानों की पुलिस नशीले पाऊडर तथा कैप्सूल जैसे छोटे-मोटे ड्रग की ही बरामदगी कर सकी है। लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा कपूरथला जिले के 2 ड्रग तस्करों से इतनी बड़ी हैरोइन की खेप तथा लाखों रुपए की नकदी बरामद करना इस तथ्य की पुष्टि करता है कि पुलिस द्वारा चलाई गई ड्रग विरोधी मुहिम से बड़े मगरमच्छों को कोई फर्क नहीं पड़ा है।

पंजाब पुलिस एक बर्खास्त पुलिस इंस्पैक्टर से 4 किलो हैरोइन की बरामदगी के अतिरिक्त प्रदेश भर में इतनी बड़ी मात्रा में हैरोइन की अभी तक बरामदगी नहीं कर पाई है जिसके परिणाम स्वरूप ड्रग विरोधी मुहिम प्रदेश में अपना असली रंग नहीं दिखा पाई है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!