Edited By Kalash,Updated: 21 Sep, 2023 06:00 PM
साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 22 सितम्बर को गुरुद्वारा श्री कंध साहिब बटाला में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा समूह संगतों के सहयोग से मनाए जा रहे विवाह पर्व वार्षिक जोड़ा मेला आज गुरमति समगामों से आरंभ हुआ
बटाला (बेरी): साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 22 सितम्बर को गुरुद्वारा श्री कंध साहिब बटाला में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा समूह संगतों के सहयोग से मनाए जा रहे विवाह पर्व वार्षिक जोड़ा मेला आज गुरमति समगामों से आरंभ हुआ। इस संबंधी जानकारी देते हुए विवाह पर्व के मुख्य प्रबंधक व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य ज. गुरिन्द्रपाल सिंह गोरा ने बताया कि गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में विगत दस दिनों से लगातार अमृत वेले से देर रात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक हो रहे हैं।
विवाह पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री कंध साहिब, गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब और गुरुद्वारा सतकरतारियां साहिब में गुरमति समागम हो गए हैं। इन गुरमति समागमों में भाई गुरइकबाल सिंह बीबी कौला भलाई केन्द्र अमृतसर वाले, भाई हरविन्द्रपाल सिंह लिटल बीबी कौला भलाई केन्द्र, भाई दविन्द्र सिहं हजूरी रागी जत्था सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब अमृतसर, भाई जबरतोड़ सिंह हजूरी रागी जत्था, भाई सिमरप्रीत सिंह हजूरी रागी जत्था सचखंड श्री दरबार साहिब, भाई गुरकिरत सिंह हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब, भाई हरजोत सिंह रागी जत्था, भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी रागी जत्था, सिंह साहिब ज्ञानी जसवंत सिंह पूर्व ग्रंथी श्री दरबार साहिब, भाई जसविन्द्र सिंह कथावाचक आदि द्वारा गुरबानी का मनोहर कीर्तन करके संगतों को गुरु चरणों से जोड़ा। इस अवसर पर ज. गुरनाम सिंह जस्सल, ज. गुरिन्द्रपाल सिंह गोरा सदस्य शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, समाज सेवी मास्टर जोगिन्द्र सिंह अचली गेट, जगजीत सिंह काहलों, चरणजीत सिंह, किरतपाल सिंह, गुरिन्द्र सिहं सैदपुर मैनेजर गुरुद्वार श्री कंध साहिब बटाला, जगदीश सिंह बुट्टर प्रबंधक विवाह पर्व, गुरतिन्द्रपाल सिंह भाटिया उप मैनेजर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर, मनजीत सिंह जफरवाल मैनेजर गुरुद्वारा डेहरा साहिब बटाला ने हजूरी रागी जत्थों, कथावाचकों, ग्रंथी सिंहों को सिरोपा देकर सम्मानित किया और विवाह पर्व की बधाई दी।
इस संबंधी और जानकारी देते हुए शायरी भंडारी एस.डी.एम-कम-कमिश्नर नगर निगम बटाला ने बताया कि विवाह पर्व हलका बटाला के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी और जिलाधीश गुरदासपुर डा. हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में विवाह पर्व के शानदार प्रबंध किए गए हैं और पूरे शहर को शानदार ढंग से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से आने वाले नगर कीर्तन के रूट की शानदार सजावट की गई है और 22 सितम्बर को गुरुद्वारा डेहरा साहिब बटाला से निकलने वाले नगर कीर्तन संबंधी पूरे रूट व शहर में शानदार सजावट की गई है। उन्होंने बताया कि माता सुलक्खनी जी यादगारी गेट, सुभाष पार्क, शिव कुमार बटालवी आडिटोरियम, हंसली पुल, सुखा सिंह मेहताब सिंह चौंक, गांधी चौंक, रेलवे फ्लाई ओवर, अच्चली गेट, शेरा वाला दरवाजा, नेहरू गेट आदि शानदार ढंग से सजाए गए हैं। इसके अतिरिक्त शहर में शानदार स्वागती गेट, शहर के विभिन्न चौंकों आदि को सुंदर दृश्य दी गई है। उन्होंने संगतों को अपील करते हुए कहा कि वह विवाह पर्व समागमों में पूरे उत्साह से शिरकत करें और प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए विवाह पर्व समागमों को सफलतापूर्वक ढंग से सम्पूर्ण करने में सहयोग दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here