डेरा ब्यास ने पंजाब के इस गांव को तैयार कर दिया School, दे रहा  Private schools को भी  मात

Edited By Vatika,Updated: 18 May, 2024 12:47 PM

dera beas has prepared this village of punjab as a school

एकजुट होकर बिना एक दूसरे का विरोध किए गांव की तरक्की की तरफ ध्यान दें।

अमृतसर: राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास द्वारा लगातार जन कल्याण कार्यों में हिस्सा लिया जाता रहा है। इसी कड़ी के तहत डेरा ब्यास की ओर से अमृतसर के गांव जोधे में एक आधुनिक स्कूल तैयार किया गया है।

PunjabKesari

गांव की पंचायत द्वारा डेरा ब्यास को स्कूल संबंधित अपील की गई थी, जिसके बाद डेरे द्वारा ये स्कूल तैयार करवाया गया है। स्कूल की बिल्डिंग अति आधुनिक है और स्कूल सभी सुविधाओं से भरपुर है। स्कूलों में ग्राऊंड और स्टेडियम तैयार करवाया गया है। इसके अलावा डेरे द्वारा स्कूल को अच्छा फर्निचर भी मुहैया करवाया गया है।

PunjabKesari

डेरा ब्यास इस तरह हर गांव की मदद करने के लिए तैयार है, लेकिन उसकी एक शर्त होती है कि गांव के सारे लोग, चाहे वे किसी भी सियासी पार्टी से संबंध रखते हो, एकजुट होकर बिना एक दूसरे का विरोध किए गांव की तरक्की की तरफ ध्यान दें। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!