Edited By Vatika,Updated: 18 May, 2024 12:47 PM

एकजुट होकर बिना एक दूसरे का विरोध किए गांव की तरक्की की तरफ ध्यान दें।
अमृतसर: राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास द्वारा लगातार जन कल्याण कार्यों में हिस्सा लिया जाता रहा है। इसी कड़ी के तहत डेरा ब्यास की ओर से अमृतसर के गांव जोधे में एक आधुनिक स्कूल तैयार किया गया है।

गांव की पंचायत द्वारा डेरा ब्यास को स्कूल संबंधित अपील की गई थी, जिसके बाद डेरे द्वारा ये स्कूल तैयार करवाया गया है। स्कूल की बिल्डिंग अति आधुनिक है और स्कूल सभी सुविधाओं से भरपुर है। स्कूलों में ग्राऊंड और स्टेडियम तैयार करवाया गया है। इसके अलावा डेरे द्वारा स्कूल को अच्छा फर्निचर भी मुहैया करवाया गया है।
डेरा ब्यास इस तरह हर गांव की मदद करने के लिए तैयार है, लेकिन उसकी एक शर्त होती है कि गांव के सारे लोग, चाहे वे किसी भी सियासी पार्टी से संबंध रखते हो, एकजुट होकर बिना एक दूसरे का विरोध किए गांव की तरक्की की तरफ ध्यान दें।