Edited By Kamini,Updated: 04 Aug, 2025 02:17 PM

पंजाब में एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां एक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट उस समय युद्ध के मैदान में बदल गया जब 2 पक्षों में झगड़ा हो गया।
रूपनगर : पंजाब में एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां एक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट उस समय युद्ध के मैदान में बदल गया जब 2 पक्षों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक युवक घायल हो गया। जिला अस्पताल में भर्ती जसविंदर सिंह के बेटे जगदीप सिंह ने बताया कि उसके दोस्त ने कल रात स्थानीय वाल्मीकि गेट के पास एक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था। वह अपने 3-4 दोस्तों के साथ इसे देखने गया था और जैसे ही वह मैदान में दाखिल हुआ, रंजिश के चलते 7-8 लोग वहां इकट्ठा हो गए और उस पर हमला कर दिया।
उक्त 7-8 लोगों में से वह 3-4 लोगों को पहचानता है, जिन्होंने उसका हाथ पकड़कर उसे बाहर जाने को कहा, फिर वहां झगड़ा शुरू हो गया। एक युवक ने अपना हथियार निकाला और उसके कान पर हथियार के पिछले हिस्से से वार किया, लेकिन झगड़े के कारण उसका हथियार नीचे गिर गया। इसी बीच टीम के अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गए।
उसने बताया कि उसके भाई के पैर में चोट लगने के कारण पहले भी एक बार उनका झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि बीती रात जब वह इलाज के लिए अस्पताल आ रहे थे, तो वह उनसे पहले अस्पताल पहुंच गया था। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। इस संबंध में जब नगर थाने में संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि एएसआई लक्ष्मण दास मामले की जांच कर रहे हैं और डॉक्टर से मिलने के बाद घायल युवक का बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here