Edited By Urmila,Updated: 12 Aug, 2024 01:20 PM
पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु जिन्हें कुछ दिन पहले करोड़ों रुपये के घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।
जालंधर (जितेंद्र,भारद्वाज) : पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु जिन्हें कुछ दिन पहले करोड़ों रुपये के घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। आज पांच दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें भारी पुलिस सुरक्षा के बीच माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र पाल सिंगला की अदालत में पेश किया गया, जहां ईडी के वरिष्ठ अधिकारी और कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
ईडी के वकील अजय पठानिया और मौजूद अन्य वकीलों ने भारत भूषण आशु द्वारा किए गए करोड़ों रुपये के घोटाले से जुड़े दस्तावेज कोर्ट में पेश किए। जहां कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद बचाव पक्ष के वकील मंदीप सचदेवा की दलीलों से सहमत होते हुए पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here