Edited By Mohit,Updated: 17 Sep, 2020 06:40 PM

जिला बरनाला में अब तक 25779 सस्पेक्टेड केस कोरोना वायरस के सामने आए हैं।
बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): जिला बरनाला में अब तक 25779 सस्पेक्टेड केस कोरोना वायरस के सामने आए हैं। 25779 मरीजों के ही सैंपल लिए गए। जिन में से 1559 मरीज पॉजिटिव पाए गए और 23406 केस नेगेटिव डाले गए। 814 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी। जिले में अब तक 1126 मरीज ठीक होकर घरों को जा चुके हैं। जबकि जिला बरनाला में कोरोना वायरस के 39 नए केस सामने आए हैं।
जानकारी देते सिविल सर्जन डा. गुरिन्दरबीर सिंह ने बताया कि जिला बरनाला में से 39 केस सामने आए हैं। शहर बरनाला के अलग -अलग हिस्सों में से 22 केस, ब्लाक धनौला में से 5 केस जबकि ब्लाक महल कलां में से 3 और ब्लाक तपा में से 9 मरीज सामने आए हैं। अब तक जिला बरनाला में 1559 केस सामने आए हैं। जिस में से 27 मरीज ठीक होकर आज घरों को लौट गए हैं। 399 केस एक्टिव हैं। अब तक जिले में कुल 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।