Edited By Vatika,Updated: 25 Jan, 2021 10:14 AM

देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर अटारी बार्डर पर होने वाली परेड दर्शक नहीं देख सकेंगे
अमृतसर (नीरज): देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर अटारी बार्डर पर होने वाली परेड दर्शक नहीं देख सकेंगे, क्योंकि कोविड-19 महामारी के चलते अभी तक रिट्रीट सैरामनी स्थल पर टूरिस्ट एंट्री शुरू नहीं की गई है, हालांकि पाकिस्तानी खेमे में टूरिस्ट एंट्री पिछले तीन महीनों से शुरू हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि अटारी बार्डर पर बी.एस.एफ. व पाकिस्तान रेंजर्स के बीच होने वाली परेड देखने के लिए हजारों की संख्या में देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले कई महीनों से रिट्रीट सैरामनी स्थल पर टूरिस्ट एंट्री बैन है, जिससे अमृतसर घूमने आने वाले दर्शकों को निराश होकर लौटना पड़ता है।