Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Nov, 2024 09:39 PM
कनाडा में हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं को जाने से रोकने व उन पर हमला करने के मामले में कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि सुबह से कनाडा की वीडियो वाय़रल हो रही है, जिसे देख कर पूरा देश हैरान है, जिसमें...
पंजाब डैस्क : कनाडा में हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं को जाने से रोकने व उन पर हमला करने के मामले में कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि सुबह से कनाडा की वीडियो वाय़रल हो रही है, जिसे देख कर पूरा देश हैरान है, जिसमें हिंदुओं को मंदिर जाने से रोका जा रहा है। खालिस्तानी समर्थक उन्हें मंदिर जाने से रोक रहे हैं और हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कनाडा की पुलिस खालिस्तानियों के खिलाफ एक्शन लेने की बजाय श्रद्धालुओं के खिलाफ एक्शन ले रही है, जोकि काफी निंदनीय है। कांग्रेस ने भारत सरकार से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और इस मुद्दे को कनाडा की सरकार के सामने मजबूती से उठाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो सके।
गौरतलब है कि कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को एक हिन्दू मंदिर में लोगों पर हमला हुआ और यह हमला तब हुआ, जब कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मंदिर में गए थे। हिंदू मंदिर को कथित तौर पर खालिस्तानियों द्वारा उस समय निशाना बनाया गया, जब श्रद्धालु यहां पूजा पाठ के लिए आए थे। इस घटना की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उसमें हिंदू सभा मंदिर के बाहर कुछ लोगों को लाठी-डंडों से हमला करते हुए देखा जा सकता है।