Edited By Tania pathak,Updated: 09 Dec, 2020 04:15 PM

इस मौके प्रैस कॉन्फ्रेंस का संबोधन करते आप के विधायक मीत हेयर ने आरोप लगाया कि इस मामले में गिरफ़्तार किए गए आरोपी के कांग्रेस के विधायकों के साथ संबंध हैं।
राजपुरा (बलजिंदर): राजपुरा में पकड़ी गई अवैध शराब की फैक्ट्री मामलें में आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रदर्शन किया गया। इस मौके प्रैस कॉन्फ्रेंस का संबोधन करते आप के विधायक मीत हेयर ने आरोप लगाया कि इस मामले में गिरफ़्तार किए गए आरोपी के कांग्रेस के विधायकों के साथ संबंध हैं।
उन्होंने कहा कि उक्त मामले संबंधी पकड़ा गया व्यक्ति घनौर से विधायक मदन लाल और राजपुरा से विधायक हरदयाल कम्बोज का करीबी है। उन्होंने कहा कि अमरीक सिंह नामी यह आरोपी जिला परिषद की मतदान लड़ चुका है।
उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी की मुख्यमंत्री के ओएसडी से लेकर पंजाब के कांग्रेस प्रधान तक सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। विधायक ने कहा कि पंजाब में नकली शराब पीने के कारण बहुत मौतों के मामले सामने आए हैं परन्तु इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।

उन्होंने मांग की कि इस मामले में कांग्रेसी विधायकों मदन लाल और हरदयाल कम्बोज पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस मामले में कांग्रेसी नेताओं के सम्मिलन के विरोध में आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का पुतला भी फूंका गया और उनके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।