Edited By Vatika,Updated: 09 Jun, 2022 12:44 PM

डेयरी काम्पलैक्स स्थित किराए के कमरे में रहने वाले युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
लुधियाना (राज): डेयरी काम्पलैक्स स्थित किराए के कमरे में रहने वाले युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने लव मैरिज करवाई थी। कुछ महीनों बाद ही उसकी पत्नी भाग गई। इस बात से डिप्रैशन में आकर युवक ने ऐसा कदम उठाया। मृतक दिनेश कुमार (22) है।
सूचना के बाद थाना पी.ए.यू. की पुलिस मौके पर पहुंची व शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां से पोस्टमार्टम के बाद उसे वारिसों के हवाले कर दिया है। संतोष कुमार ने बताया कि उसका भाई प्लम्बर का काम करता था। उसने गांव में किसी युवती के साथ लव मैरिज की थी। वह अपनी पत्नी को लेकर लुधियाना आकर रहने लग गया था मगर भाभी अचानक कहीं चली गई। उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। इस बात से उसका भाई दिनेश काफी डिप्रैशन में आ गया था।
संतोष का कहना है कि बुधवार सुबह उसका मामा मनोहर दिनेश से मिलने के उसके कमरे में गया था। कमरा अंदर से बंद था, काफी देर तक खटखटाने के बाद कमरा नहीं खोला गया, इसलिए उन्होंने खिडक़ी की साइड तोड़ कर अंदर की कुंडी खोली और अंदर जाकर देखा तो दिनेश का शव लटक रहा था।