Edited By Vatika,Updated: 13 Sep, 2023 02:40 PM

दूसरी तरफ पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
अमृतसर: हर लड़की का सपना होता है कि शादी के बाद उसका जीवन साथी और ससुराल वाले उसे हर खुशी देंगे। कुछ ऐसे ही सपने संजोए और बड़े चाव से दुल्हन बनी वकील ने ससुरालियों से तंग आकर सब तबाह करके रख दिया। मामला पंजाब के जिला अमृतसर का है, जहां एक वकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 28 वर्षीय हिना के रूप में हुई है, जो पेशे से वकील थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक उक्त घटना ग्रैंड सिटी इलाके की है, मृतका हिना की नई-नई शादी हुई थी और वह अपने पति के साथ अन्य ससुरालियों से अलग रहती थी। जब मृतका के माता-पिता को उसकी मौत के बारे में पता चला, तो वे हाल-बेहाल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतका द्वारा एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए ससुराल परिवार को जिम्मेदार ठहराया है।
अपनी बेटी को लाश बनी देख माता-पिता सदमे में है। उनका कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अचानक ये सब कैसे हो गया। जब वे अपनी बेटी का शव देखते हैं तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता। दूसरी तरफ पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।