Edited By Vatika,Updated: 27 Jul, 2020 10:46 AM

आलमगीर में 19 वर्षीय लड़की की तरफ से आईलेट्स के टैस्ट में से बढ़िया बैंड स्कोर न आने पर घर में पंखे से फंदा लगाकर ख़दकुशी करने का मामला सामने
काला सिंघियां : आलमगीर में 19 वर्षीय लड़की की तरफ से आईलेट्स के टैस्ट में से बढ़िया बैंड स्कोर न आने पर घर में पंखे से फंदा लगाकर ख़दकुशी करने का मामला सामने आया है। इस संबंधित सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंधित जानकारी देते पुलिस चौकी के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर रमन कुमार ने बताया कि हरलीन कौर बेटी सुखजिन्दर सिंह ने 2 बार आईलेट्स का टैस्ट दिया था लेकिन अच्छे बैंड न आने पर परिजनों के बताने मुताबिक हरलीन डिप्रेशन में रहने लग पड़ी और घर वालों के साथ भी बात करना भी कम कर दिया।
कल शाम जब हरलीन के माता कश्मीर कौर ने शाम को हरलीन के कमरे का दरवाज़ा खटखटाया तो न खुलने पर जब खिड़की में से देखा गया तो हरलीन पंखे से लटक रही थी और उतारने पर हरलीन के सांस नहीं चल रही थी और उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से परिजनों के बयानों के आधार पर 174 की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सौंप दी गई है।