Edited By Radhika Salwan,Updated: 12 Jul, 2024 06:55 PM
बठिंडा के भुच्चो मंडी में नगर कौंसिल ने वार्ड नंबर-11 की गलियों में 2 दर्जन घरों में चेकिंग की थी।
बठिंडा: बठिंडा के भुच्चो मंडी में नगर कौंसिल ने वार्ड नंबर-11 की गलियों में 2 दर्जन घरों में डेंगू के लार्वा संबंधी जांच की। नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी सतीस चंद्र ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक घर में पड़े फ्रिज की ट्रे में लार्वा पाया गया।
उसे तुरंत नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों के कूलरों, खाली ड्रमों, गमलों और पुराने टायरों में पानी जमा न होने देने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में फॉगिंग करायी जा रही है। नगर कौंसिल का कहना है कि अगर अगली बार भी ये पाया गया तो पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।