सी.आई.ए. स्टाफ को मिली कामयाबी, पिस्तौलों सहित 4 गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Nov, 2022 04:58 PM

cia staff got success 4 arrested including pistols

: सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 6 पिस्तौल बरामद की हैं।

पटियाला (बलजिन्द्र) : सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 6 पिस्तौल बरामद की हैं। इस संबंधी एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि एक स्पैशल आप्रेशन सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला इंचार्ज इंस्पैक्टर शमिन्दर सिंह के नेतृत्व में चलाया गया था, जिस दौरान 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 6 पिस्तौलें बरामद की गई हैं।

एस.एस.पी. ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर स्कोडा कार में सवार रविन्द्र सिंह उर्फ बिंदा गुज्जर निवासी गांव चपराढ़ थाना जुल्का और गुरविंदर सिंह उर्फ गुन्दर पुत्र दर्शन राम निवासी गांव पस्याना को काबू कर उनके कब्जे से 4 पिस्तौल 32 बोर सहित 20 रौंद बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ थाना बख्शीवाला में केस दर्ज किया गया है। 

पूछताछ दौरान पता चला है कि ये दोनों कंवर रणदीप सिंह उर्फ एस.के. खरोड़ के एंटी ग्रुप के मुख्य सरगना हैं। कंवर रणदीप सिंह उर्फ एस.के. खरोड़, हरविन्दर सिंह रिन्दा का केसवाल रहा है। इस गिरोह के प्रमुख को भी असले सहित पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 

इसी तरह से एक अन्य मामले में शमशाद अली उर्फ शाद निवासी गांव झिंजरा थाना मुलेपुर जिला फतेहगढ़ साहिब और अरमन अली पुत्र अशरफ अली निवासी गली नंबर 9 आदर्श कालोनी थाना सिविल लायन पटियाला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से से 2 पिस्तौल 315 बोर सहित 6 कारतूस बरमद किए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!