अमृतसरः SDM सहित 6 लोगों पर गबन के आरोप में मामला दर्ज

Edited By Vaneet,Updated: 06 Sep, 2019 08:12 PM

case filed for embezzlement on 6 people including sdm

तरनतारन में राष्ट्रीय उच्चमार्ग (एनएच 54) के लिए जमीन अधिग्रहण मामले में हुए गबन के आरोप....

अमृतसर: तरनतारन में राष्ट्रीय उच्चमार्ग (एनएच 54) के लिए जमीन अधिग्रहण मामले में हुए गबन के आरोप में पुलिस ने तत्कालीन एसडीएम और पांच अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है। तरनतारन के जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार सभरवाल ने आज बताया कि अमृतसर से बठिंडा तक बन रहे राष्ट्रीय उच्च मार्ग के लिए जिला तरनतारन में जमीन अधिग्रहण की गई थी जिसमें एसडीएम अनुप्रीत कौर (पीसीएस) और पांच अन्य पर एक करोड़ 63 लाख 62 हजार 975 रूपए के गबन का आरोप लगा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए थे। जांच दौरान पाया गया कि एसडीएम अनुप्रीत कौर के हस्ताक्षरों से उक्त राशि अन्य पांच लोगों के बैंक खातों में डाली गई थी। इनकी पहचान जसबीर सिंह, राजमिंदर कौर, सरताज सिंह, बिक्रमजीत सिंह और गुरिंदर सिंह के तौर हुई है। 

सभरवाल ने कहा कि अनुप्रीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी रकम का गबन, तथा अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने तथा अन्य पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी तथा सरकारी रकम को नाजायज तौर पर अपने बैंक खातों में डालने के लिए संबधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!