Edited By Tania pathak,Updated: 25 Apr, 2021 02:13 PM

लिंग निर्धारण टेस्ट करने के आरोप में थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने 3 महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फिरोजपुर (कुमार): लिंग निर्धारण टेस्ट करने के आरोप में थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने 3 महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. मुख्तियार सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र राज ने पुलिस विभाग को दी लिखित शिकायत में बताया कि सीता पत्नी मनोज वासी फरीदकोट, गुरप्रीत कौर पत्नी मनजीत सिंह, अजय पुत्र ओमप्रकाश और एक अज्ञात महिला ने लवप्रीत कौर का लिंग निर्धारण टेस्ट करवाने के लिए कुल 7500 रुपए लिए जो बरामद कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब जल रहा है लेकिन कैप्टन फार्म हाऊस में फरमा रहे आराम - मजीठिया
लवप्रीत कौर के अनुसार एक अज्ञात महिला द्वारा उसका लिंग निर्धारण टेस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा कर नामजद सभी लोगों ने कानून का उल्लंघन और धोखाधड़ी की है, जिसे लेकर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: पड़ोसी से झगड़े के बाद सदिंग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
ए.एस.आई. मुख्तियार सिंह ने बताया कि नामजद महिला सीता, गुरप्रीत कौर और अजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अज्ञात महिला अभी फरार है जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तरफ से छापेमारी की जा रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here