बरनाला (पुनीत मान): बरनाला के धनौला रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो गुटों में तलवारें चलने लगी। दरअसल यहां एक ऑटो और कार के बीच मामूली टक्कर हो गई थी, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर ही तलवारें और तेजधार हथियारों से झगड़ा होना शुरु हो गया। इस घटना में ऑटो चालक समेत चार लोग जख्मी हो गए हैं, जिनमें से दो गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए।

जख्मी हुए ऑटो चालक गुरप्रीत सिंह और जसवंत सिंह ने बताया कि धनौला रोड पर सवारियों को छोड़ने जा रहा था कि आगे जा रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिस कारण ऑटो की कार के साथ मामूली टक्कर हो गई। इसके बाद कार के चालक और उसके साथियों ने उससे मारपीट करनी शुरु कर दी। जब ऑटो चालक ने अपने भाईयों को झगड़ा निपटाने के लिए मौके पर बुलाया तो कार सवारों ने भी अपने 6-7 अन्य साथियों को बुला लिया, जिनके हाथों में तलवारें और तेजधार हथियार थे। उन्होंने ऑटो चालक और उसके भाईयों पर हमला कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा जख्मियों के बयान दर्ज करके बनती कार्रवाई करने की बात कही गई है।
सख्त सुरक्षा प्रबंधों में सफल बनाया जाएगा माघी का मेला, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रखेगी नजर
NEXT STORY