Edited By Mohit,Updated: 30 Jun, 2020 10:02 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह अपनी कैबिनेट के निराश मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यकाल........
जालंधरः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह अपनी कैबिनेट के निराश मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यकाल पर सवाल उठाए हुए नजर आए। मीडिया से बातचीत करते हुए सिद्धू का नाराजगी को लेकर हुए एक सवाल का जवाब देते कहा कि स्थानीय सरकार विभाग का मंत्री रहते हुए भी सिद्धू से शहरों का विकास नहीं करवाया गया। उन्होंने कहा कि सिद्धू के कार्यकाल को देखते हुए ही उनका विभाग बदला गया था। उन्होंने आस जताई कि नवजोत सिद्धू जल्द ही अपने विभाग का काम देखेंगे। सिद्धू की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि विभाग छीनने पर सिद्धू को मुख्यमंत्री से निराश होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि सरकारों में ऐसा चलता रहता है।