केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में हुई बातचीत: कैप्टन

Edited By Mohit,Updated: 22 Dec, 2020 09:46 PM

captain amarinder singh

आम आदमी पार्टी (आप) पर ‘घटिया‘ राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज...........

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (आप) पर ‘घटिया‘ राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज स्पष्ट किया कि केंद्रीय गृह मंत्री के साथ उनकी बैठक में सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित एजेंडे पर बातचीत की गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शिष्टाचार की हदें पार न करने की सलाह देते हुए कैप्टन ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा से सटेे राज्य के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के तौर पर उनकी यह जिम्मेदारी बनती है कि राज्य में चल रही गतिविधियों के बारे केंद्र सरकार को अवगत करवाया जाए। उन्होंने आप नेता की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि इन आरोपों में कतई सत्य नहीं है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री सेे अपने परिवार पर चल रहे ईडी मामलों के सम्बन्ध में मिले थे। 

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ई.डी. की तरफ से उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हालांकि उनके पुत्र रणइन्दर सिंह के खिलाफ ईडी की तरफ से दर्ज एक केस पिछले एक दशक से चल रहा है और वह भी फेमा एक्ट के अधीन है जो कि सिविल /वित्तीय मामले के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने उनके पुत्र को इससे पहले भेजे आयकर के गलत अनुमानों के आदेशों पर भी रोक लगा दी थी। बौखलाहट में आकर आयकर विभाग ने उनके समूचे परिवार को ‘प्रतिशोध की कार्रवाई‘ का निशाना बनाया और यहां तक कि उनके छोटे पोते-पोती को भी नहीं बख्शा व उन्हें काला धन रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत नोटिस जारी किए गए जिनके साथ कानूनी ढंग से निपटा जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल को शिष्टाचार की हदें पार नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमृतसर (ग्रामीण) जिले में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के साथ जुड़े ड्रोन गिरोह का पर्दाफाश करने के पांच दिन बाद एक ड्रोन के जरिए 19 और 20 दिसंबर की रात को पाकिस्तान की तरफ से फेंके गए 11 हैंड ग्रेनेड जब्त करने की घटना के बारे में केंद्र सरकार को अवगत कराना उनका फर्ज था ताकि प्रांतीय और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान के घिनौने इरादों को नाकाम करने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने के लिए आपसी तालमेल के साथ काम करें क्योंकि पड़ोसी मुल्क राज्य की अमन-कानून व्यवस्था के साथ-साथ देश की एकता और अखंडता के लिए हमेशा ही बड़ा खतरा बना हुआ है।    

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!