Edited By Urmila,Updated: 01 Dec, 2024 09:36 AM
कलानौर से गुरदासपुर आ रही एक तेज रफ्तार बस मंगलसैन पुल पर अनियंत्रित होकर फंस गई। इस हादसे में बस में सवार 3-4 यात्री घायल हो गए।
गुरदासपुर : कलानौर से गुरदासपुर आ रही एक तेज रफ्तार बस मंगलसैन पुल पर अनियंत्रित होकर फंस गई। इस हादसे में बस में सवार 3-4 यात्री घायल हो गए, जिन्हें पुलिस और लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि मंगलसेन ब्रिज पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की तो लोगों ने बताया कि यह बस कलानौर से गुरदासपुर आ रही थी। जिसे चालक काफी तेज गति से ला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि बस पुल के डिवाइडर पर चढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में गांव बहादुरपुर की 3-4 सवारियां घायल हो गईं और उन्हें सिविल अस्पताल गुरदासपुर ले जाया गया है। जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया हैय़ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here