फिरोजपुर (कुमार,जसपाल सिंह संधू): यहां के गांव हामद वाला उताड़ में रात के समय एक घर के कमरे में अंगीठी जला कर सोना एक परिवार को महंगा पड़ गया जब दम घुटने के कारण मां समेत दो बच्चों की मौत हो गई। मिली जानकारी मुताबिक राजवीर कौर (35) पत्नी जगजीत सिंह अपने दो बच्चे प्रीत सिंह (11) और एकमप्रीत सिंह (5) के साथ बीती रात अंगीठी जला कर अपने कमरो में सोए हुए थे। धुआं चढ़ने के कारण दम घुटने से उन तीनों की मौत हो गई।

आज सुबह जब वह तीनों न उठे तो राजबीर कौर की सास ने कमरे का दरवाज़ा खटखटाया परन्तु राजबीर कौर और उसके बच्चे नहीं उठे। इसके बाद कमरे का दरवाज़ा तोड़ा गया। उसकी सास ने देखा कि राजबीर कौर और उसके दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है।

थाना मलांवाला की पुलिस की तरफ से तीनों की लाशें कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दीं हैं और पुलिस की तरफ से इस घटना संबंधी अलग-अलग पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है। मृतका राजबीर कौर का पति जगजीत सिंह मलेशिया में रहती है।
सावधान! OLX पर फर्नीचर बेच रहे है तो पहले पढ़ें यह ख़बर
NEXT STORY