Edited By Vatika,Updated: 24 May, 2022 01:26 PM

फिरोज़पुर सेक्टर में गत रात्रि बिजली गिरने से बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई
फिरोज़पुर (कुमार ): फिरोज़पुर सेक्टर में गत रात्रि बिजली गिरने से बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई जबकि एक जवान गंभीर रूप में घायल हो गया जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और उसका ईलाज चल रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 136 बटालियन के जवान जब रोजाना की तरह सरहद पर ड्यूटी दे रहे थे तो अचानक उन पर आसमानी बिजली गिर पड़ी, जिससे एएसआई रविंदर कुमार की मौत हो गई है और हवलदार राम स्वरूप गंभीर रूप मे घायल हो गया । मृतक जवान यूपी का रहने वाला था। सिविल हस्पताल फिरोज़पुर के डॉक्टर मनप्रीत ने बताया कि बीएसएफ के जवान रविंद्र कुमार की मौत का कारण इलेक्ट्रिक बर्न लगता है । मृतक जवान का शव सिविल हस्पताल फिरोज़पुर में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के कारण की पुष्टि हो पाएगी ।