Breaking: रवनीत बिट्टू पर केंद्र सरकार खेलने जा रही बड़ा दाव, जारी की ये List
Edited By Kamini,Updated: 20 Aug, 2024 08:04 PM
केंद्र सरकार ने रवनीत बिट्टू को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
पंजाब डेस्क : केंद्र सरकार ने रवनीत बिट्टू को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने विभिन्न राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनावों के उप चुनाव हेतु नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। राज्यसभा के लिए नामांकन 21 अगस्त को होना है और बीजेपी हाईकमान ने रवनीत सिंह बिट्टू को दस्तावेज पूरे करने को कहा है।
आपको बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस के टिकट पर 3 बार सांसद भी रह चुके हैं। वह कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया और बीजेपी में शामिल हो गए और लुधियाना से ही बीजेपी के उम्मीदवार बन गए। वह पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग से हार गए। हार के बाद भी बीजेपी ने उन्हें मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here