Edited By Kalash,Updated: 11 Sep, 2025 06:46 PM

इलाके को घेरकर बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीमें जांच में जुट गई हैं। पुलिस ने इस मामले में सेना की मदद भी मांगी है।
बठिंडा (विजय वर्मा): जिला बठिंडा के गांव जिदा में आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब दो बार भयानक धमाके हुए। जानकारी के अनुसार गांव के 19 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह, जो लॉ का छात्र है, ने ऑनलाइन कुछ सामान मंगवाकर उसके साथ प्रयोग करना शुरू किया। इसी दौरान पहला धमाका हो गया। इस हादसे में गुरप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाजुएं झुलस गईं। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वहीं कुछ देर बाद जब गुरप्रीत का पिता जगतार सिंह वही सामान इकट्ठा कर रहा था, तभी दूसरा धमाका हो गया। इस धमाके में जगतार सिंह की आंखें बुरी तरह झुलस गईं और उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एसएसपी अमनीत कोंडल ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इलाके को घेरकर बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीमें जांच में जुट गई हैं। पुलिस ने इस मामले में सेना की मदद भी मांगी है।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि धमाके में आर.डी.एक्स. या पोटाश जैसी खतरनाक सामग्री का इस्तेमाल हुआ हो सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। इस घटना के बाद न सिर्फ गांव बल्कि पूरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here