Hoshiarpur में जोरदार धमाका! आवाज सुन डरे-सहमे लोग

Edited By Kamini,Updated: 07 May, 2025 02:29 PM

blast in hoshiarpur

उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी बात से डरने की जरूरत नहीं है और किसी भी प्रकार की घबराहट पैदा नहीं होनी चाहिए।

होशियारपुर/दसूहा (वीरिंदर पंडित) : होशियारपुर के दसूहा हलके के गांव घगवाल में धमाका होने की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, घगवाल गांव में एक घर के आंगन में आसमान से एक मशीनरी पुर्जा आकर गिरा, जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 1.30 बजे उनके घर के बाहर आसमान से आकर कुछ गिरा, जिससे बहुत तेज धमाका हुआ। उसके बाद जब उसकी नींद खुलती है तो वह देखता है कि उसके घर के आंगन में एक मशीनरी का टुकड़ा गिरा हुआ है, उसमें से धुआं निकल रहा है और उससे बुरी बदबू भी आ रही है।

PunjabKesari

इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे हाजीपुर थाने के एसएचओ हरप्रेम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने अब घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया है और इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी बात से डरने की जरूरत नहीं है और किसी भी प्रकार की घबराहट पैदा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस जांच में जो भी बात सामने आएगी, वह आने वाले समय में इसकी जानकारी देंगे।
 

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!