Edited By Vatika,Updated: 08 Apr, 2022 10:41 AM

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता नवीन जिंदल को महंगा पड़ गया है।
चंडीगढ़ः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक एडिटेड वीडियो शेयर करना दिल्ली भाजपा प्रवक्ता नवीन जिंदल को महंगा पड़ गया है।
दरअसल, जिंदल के खिलाफ मोहाली में IT एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि जिंदल ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर केजरीवाल का एडिटेड वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के जरिए जिंदल का दावा हैं कि केजरीवाल पंजाब में खुद, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के रिश्वत लेने की बात कबूल कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल इसमें पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म होने की बात कह रहे हैं।