Edited By Tania pathak,Updated: 17 Oct, 2020 05:48 PM
![bjp general secretary malvinder singh kang resigns in punjab](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_10image_17_29_414872779kang-ll.jpg)
खेती कानूनों के ख़िलाफ़ भाजपा पंजाब के जनरल सचिव मालविन्दर सिंह कंग ने दिया इस्तीफ़ा दे दिया है।
जालंधर: पंजाब भाजपा के महामंत्री मलविन्दर सिंह कंग की तरफ से इस्तीफा दिए जाने की चर्चा है, हालांकि कंग के साथ इस संबंध में अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है और न ही पार्टी ने इस्तीफ़े की पुष्टि की है। परन्तु सूत्रों का कहना है कि कृषि बिलों को लेकर कंग ने पार्टी में से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले भी पंजाब में भाजपा के कई नेता इन खेती बिलों के मामले पर पार्टी छोड़ चुके हैं।
यह ख़ास तौर पर बताने योग्य है कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब में सिक्ख चेहरो की तलाश में है, ऐसे में पार्टी के सिक्ख नेताओं की तरफ से इस्तीफ़ा देना पार्टी की पंजाब इकाई के लिए कोई अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है।