सी.एम. मान से मुलाकात के बाद हिंदू संगठनों का बड़ा बयान

Edited By Urmila,Updated: 23 Aug, 2024 01:56 PM

big statement by hindu organizations after meeting cm hon ble

खन्ना के शिवपुरी मंदिर में चोरी का मामला सुलझाने के बाद हिंदू संगठनों ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की।

चंडीगढ़: खन्ना के शिवपुरी मंदिर में चोरी का मामला सुलझाने के बाद हिंदू संगठनों ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की। इस बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिंदू संगठनों के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के तहत पंजाब पुलिस ने इस मामले को रिकॉर्ड तोड़ समय में सुलझाया है। हिंदू नेताओं ने कहा कि आज उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद किया है।

उन्होंने कहा कि खन्ना के मंदिर में चोरी करने वाले आरोपियों को पंजाब पुलिस ने कुछ ही समय में दूसरे राज्य में गिरफ्तार कर लिया है। इससे हिंदुओं में उत्साह बढ़ा है और लोगों को विश्वास हो गया है कि पंजाब में उनके मंदिर, गुरुद्वारे पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि खन्ना के मंदिर में चोरी की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। यह देखकर तसल्ली हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से भविष्य की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई है। यह मुलाकात बहुत ही सहज माहौल में हुई। मुख्यमंत्री सिर्फ मंचों पर ही नहीं बोलते हैं, आज उनसे मुलाकात के बाद उनके प्रति विश्वास और बढ़ गया है।

खन्ना के मन्दिर में हुई थी चोरी 
15 अगस्त को खन्ना के शिवपुरी मंदिर में हुई चोरी और बेअदबी की वारदात को खन्ना पुलिस ने 5 दिन के अंदर सुलझाकर इस वारदात को अंजाम देने वालों को काबू कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि खन्ना पुलिस ने एक सप्ताह से कम समय में शिव मंदिर में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया है। मामले में गिरफ्तार गिरोह के सदस्य तमिलनाडु और तेलंगाना में मंदिरों को लूटने की योजना बना रहे थे। यह ऑपरेशन चंडीगढ़ पुलिस, बटाला पुलिस, उधम सिंह नगर पुलिस, उत्तराखंड और लखनऊ पुलिस के सहयोग से चलाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रेशम सिंह उर्फ ​​रिंकू निवासी सिंधी झाला जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड, रवि कुमार निवासी महिंदपुर रोपड़, हनी निवासी महिंदपुर रोपड़ और राजीव कुमार उर्फ ​​सोनी निवासी कुमारपुरम लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!