बिजली चोरों के खिलाफ चली बड़ी मुहिम, 4565 कनैक्शनों की चैकिंग, 23.26 लाख जुर्माना ठोका

Edited By Vaneet,Updated: 18 Sep, 2020 01:26 PM

big campaign against electricity thieves fined 23 26 lakh

बिजली चोरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पावर निगम जालंधर के नॉर्थ जोन के चारों सर्कलों के अन्तर्गत 4565 कनैक्शनों की चैकिंग कर ...

जालंधर(पुनीत): बिजली चोरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पावर निगम जालंधर के नॉर्थ जोन के चारों सर्कलों के अन्तर्गत 4565 कनैक्शनों की चैकिंग कर 23.26 लाख रुपए जुर्माना ठोका गया। सबसे अधिक 2329 कनैक्शनों की चैकिंग कपूरथला सर्कल में जबकि सबसे कम 593 कनैक्शनों की जांच नवांशहर सर्कल में हुई है।

पावर निगम के चीफ इंजीनियर जैनेंद्र दानिया के दिशा-निर्देशों पर पिछले दिनों से चल रही मुहिम के तहत सबसे अधिक 8.81 लाख रुपए जुर्माना जालंधर सर्कल द्वारा किया गया जबकि सबसे कम 5.43 लाख रुपए जुर्माना कपूरथला सर्कल के अंतर्गत हुआ है। इंजी. दानिया ने कहा कि विभाग द्वारा पकड़े गए इन केसों पर बिजली एक्ट 2005 के सैक्शन 135 के तहत कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी की एफ.आई.आर. दर्ज करने की सिफारिशें की जाएंगी।

डिप्टी चीफ इंजीनियर जालंधर ऑप्रेशन सर्कल हरजिन्द्र सिंह बांसल की अगुवाई में जो कार्रवाई हुई है, उसके मुताबिक सर्कल की चारों डिवीजनों में 1002 कनैक्शनों की चैकिंग करवाई गई। बिजली चोरी के 22 केस, बिजली के गलत इस्तेमाल के 41 केसों पर 8.81 लाख रुपए जुर्माना किया गया¤ कपूरथला सर्कल में इंजी. इन्द्रपाल सिंह की अगुवाई में 2329 केस चैक किए गए जिसमें चोरी के 15, गलत इस्तेमाल के 85 केसों पर 5.43 लाख रुपए जुर्माना किया गया।

इसी तरह से होशियारपुर सर्कल के इंजी. पी.एस. खांबा के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 641 कनैक्शन चैक किए गए, इनमें 50 कनैक्शनों पर 6.68 लाख रुपए जुर्माना चार्ज किया गया। नवांशहर सर्कल के इंजी. देसराज बराड़ के अधीन 593 उपभोक्ताओं की चैकिंग में चोरी का 1 केस, गलत इस्तेमाल के 49 केस पकड़े गए इन्हें 2.34 लाख रुपए जुर्माना किया गया वहीं इंजी. दानिया ने कहा कि बिजली चोरी अभिशाप है क्योंकि इससे पावर निगम को भारी नुक्सान उठाना पड़ता है। 

उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे इस संबंध में पावर निगम के कंट्रोल रूम में सूचित करें ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि चोरों के खिलाफ चलाई गई यह मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। वहीं जनता भी बिजली चोरी की सूचना देकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!