भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर भविष्यवाणी, जानें कितना लंबा चलेगा युद्ध

Edited By Urmila,Updated: 09 May, 2025 11:21 AM

big amid the situation of war between india and pakistan

29 अप्रैल 2025 को पत्रकार द्वारा प्रश्न किया गया था कि क्या भारत पहलगाम में हुई घटना का बदला लेगा।

जालंधर (धवन) : 29 अप्रैल 2025 को पत्रकार द्वारा प्रश्न किया गया था कि क्या भारत पहलगाम में हुई घटना का बदला लेगा जिसके जवाब में दिल्ली के प्रमुख ज्योतिषाचार्य अजय भांबी ने जवाब दिया था कि 45 दिनों के भीतर भारत पाकिस्तान के ऊपर कार्रवाई कर सकता है। अब एक अन्य पत्रकार ने सवाल किया कि यह युद्ध कितना घातक हो सकता है और कितना लम्बा चलेगा?

उन्होंने कहा कि 7 मई 2025 को दोपहर 12.50 बजे प्रश्न दिल्ली में किया गया और उस समय सिंह लगन और मेष नवांश उदय हो रहा था। सप्तम भाग पाकिस्तान को दर्शाता है। लगन भाव भारत का था जिसका स्वामी सूर्य उच्च राशि में भाग्य स्थान बुध के साथ स्थित था जिससे यह स्पष्ट हो गया कि भारत लाभ की स्थिति में रहेगा।

pandit

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भाव का स्वामी शनि अष्टम भाव में राहू से पीड़ित है। शुक्र अष्टम भाव में 9 डिग्री का है और नीच का मंगल 12वें भाग में 14 डिग्री का है जिस कारण शुक्र और मंगल में एक घातक संबंध बन रहा है। इस ग्रह योग से पता चलता है कि पाकिस्तान चुपचाप नहीं बैठेगा। पाकिस्तान बदले की कार्रवाई में जितनी ज्यादा अपनी ताकत झोंकेगा उतना उसे अधिक आर्थिक नुकसान होगा और जन मानस में असंतोष पैदा होगा। कुछ समय बाद पाकिस्तान की जनता अपनी सरकार व फौज के खिलाफ हो जाएगी।

प्रश्न कुंडली स्पष्ट संकेत दे रही है कि पाकिस्तान सेना अपनी हरकत से बाज नहीं आएगी और बड़ी लड़ाई के मंसूबे से आगे बढ़ेगी। भारत की सेना पूरे जोश के साथ डट कर उसका मुकाबला करेगी और पाकिस्तान को जबरदस्त जानमाल का नुकसान होगा।

चंद्रमा कुंडली में लगन में 23 डिग्री और बृहस्पति 28 डिग्री पर होने के कारण विश्व के शक्तिशाली और मित्र देश इस युद्ध को खतरनाक स्तर पर नहीं जाने देंगे। पाकिस्तान की कमजोरी दिन-प्रतिदिन उजागर होती चली जाएगी। परमाणु युद्ध का माहौल पाकिस्तान बनाने की कोशिश करेगा मगर परमाणु युद्ध नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि युद्ध में भारत का हाथ ऊपर रहेगा क्योंकि सूर्य की स्थिति काफी मजबूत है। भारत जब पाकिस्तान को सबक सिखा देगा तो विश्व के कई देश युद्ध विराम की मांग करेंगे। उस स्थिति में भारत क्षमा भाव के मूड में आ जाएगा। प्रश्न कुंडली के अनुसार इस आक्रमण की अवधि 7 दिन से 27 दिन तक रहने वाली है। कुंडली के अनुसार भयंकर युद्ध की संभावना नहीं है परंतु विभिन्न स्थानों पर आक्रमण होते रहेंगे। पाकिस्तान को बहुत बड़ा सदमा लगेगा और वह लम्बे समय तक सिर उठाने की चेष्ठा नहीं करेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!