इस खूबसूरत दुल्हन के चेहरे से आप भी खा जाएंगे धोखा, कनाडा जाते ही पति पहुंचा जेल

Edited By Vatika,Updated: 09 Jul, 2021 01:57 PM

beautiful bride fraud canada accident

जिला फिरोजपुर के तलवंडी भाई के रहने वाले एक परिवार ने अपने बेटे का विवाह मोगा की रहने वाली लड़की के साथ किया था।

फिरोजपुर (सन्नी चोपड़ा): जिला फिरोजपुर के तलवंडी भाई के रहने वाले एक परिवार ने अपने बेटे का विवाह मोगा की रहने वाली लड़की के साथ किया था। लड़के के परिवार वालों ने विवाह  से लेकर लड़की को विदेश भेजने तक का सारा ख़र्च उठाया। 

लड़के के पिता  अमृतपाल सिंह ने बताया कि शादी के करीब एक साल के बाद लड़की लड़के को अपने साथ कनाडा ले गई, वहां पहुंचते ही  लड़की ने दहेज मांगने और मारपीट करने के आरोप में लड़के को कनाडा में जेल करवा दी और वह 9 दिन तक जेल में रहा। उसके बाद ज़मानत करवाई गई और अब लड़के का वहां केस चल रहा है, वहीं लड़की ने लड़के से तलाक ले लिया है।

पीड़ित के पिता ने कहा कि  इसी बीच मेरा एक्सीडेंट  हो गया और मेरी पत्नी की भी हादसे में मौत हो गई थी और पैसा भी बहुत लग गया था लेकिन फिर भी उस लड़की को बाहर भेजा था। कनाडा पहुंचते ही लड़की के तेवर बदलने शुरू हो गए और उसने हमारी ज़िंदगी नर्क बना दी। वहां विदेश में रह रहे औंकार के भाई हरप्रीत सिंह ने कहा कि हमारा सब कुछ ख़त्म हो गया है। भाई का बाहर जाने का सपना था वो इंसाफ के लिए इधर-उधर भटक रहा  है। उसके पासपोर्ट ज़ब्त कर लिए गए है और केस चल रहा है। वहीं डी.एस.पी. रूरल सतनाम सिंह ने कहा कि हमारे पास शिकायत आई थी, जिसके चलते मामला दर्ज कर लिया गया है।


 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!