धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी, पंजाब से धोखा व अहंकार के लिए बठिंडा हरसिमरत को दंडित करेगा: अमरेन्द्र

Edited By Vaneet,Updated: 25 Apr, 2019 10:56 PM

bathinda to punish harsimrat for fraud and ego from punjab

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की अकाली...

जालंधर/बठिंडा(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की अकाली शासनकाल में हुई घटनाओं, पंजाब से धोखा तथा अहंकार के कारण बठिंडा इस बार केंद्रीय मंत्री व अकाली दल उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल को दंडित करेगा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि बठिंडा के लोगों से भी हरसिमरत बादल ने धोखा किया है। केंद्र में मंत्री रहते हुए भी उन्होंने पंजाब के किसी भी मसले को मोदी सरकार के सामने नहीं उठाया। पूर्व अकाली सरकार के कार्यकाल में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की 113 घटनाएं हुईं। इसी तरह से गीता की बेअदबी की 5 घटनाएं हुईं। साथ ही कुरान शरीफ के पन्नों को भी फाड़ा गया। 

Image result for harsimrat kaur badal

मुख्यमंत्री ने पंजाब को बादलों से मुक्त करने का ऐलान करते हुए कहा कि लोग पूर्व सरकार के समय श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं को भूले नहीं हैं। मुख्यमंत्री जिनके साथ पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भी थे, ने कहा कि पंजाब अभी भी बरगाड़ी, कोटकपूरा व बहिबलकलां कांडों को भूला नहीं है। यह कांड जानबूझ कर प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए करवाए गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को बरगाड़ी की घटना की चल रही जांच में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है तथा केंद्रीय चुनाव आयोग ने भी एस.आई.टी. के सदस्य व आई.जी. कुंवर विजय प्रताप को तबदील करके अपनी सीमाओं को पार किया है। इन घटनाओं को देखते हुए लोग किस तरह से बादलों को क्षमा करेंगे। 

Image result for sunny deol

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका कानून व्यवस्था की मशीनरी में पूरा भरोसा है तथा कानून इस संबंध में अपना काम कर रहा है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्व बादल सरकार द्वारा राज्य में नशों पर रोक लगाने के लिए भी कोई कार्य नहीं किया गया था। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे पहले नशों की सप्लाई लाइन को तोड़ दिया। वास्तव में आई.एस.आई. ने पंजाब के नौजवानों को नशे का आदी बनाने की योजना बनाई हुई है। मौड़ बम धमाके के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि एस.आई.टी. इस संबंध में जांच कर रही है। भाजपा द्वारा गुरदासपुर में पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के मुकाबले फिल्म अभिनेता सन्नी देओल को चुनावी मैदान में उतारने के विषय पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीनी स्तर पर कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही है तथा कांग्रेस राज्य में अधिकांश सीटों को जीत कर मिशन-13 को पूरा करेगी। सन्नी देओल के चुनावी मैदान में आने का जाखड़ पर कोई असर नहीं पड़ेगा।  
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!