OMG! बिना OTP के भी Bank Account हो जाएगा खाली! इन करोड़ों लोगों पर मंडरा रहा खतरा

Edited By Kamini,Updated: 06 Dec, 2025 01:16 PM

bank accounts can be emptied even without an otp

पंजाब वासियों सावधान हो जाएं। एक और बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

पंजाब डेस्क : पंजाब वासियों सावधान हो जाएं। एक और बड़ा खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, अब बिना OTP के आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, एंड्रॉयड स्मार्टफोन चलाने वाले लोगों के लिए गंभीर खतरा सामने आया है। Albiriox नाम का खतरनाक बैंकिंग मैलवेयर तेजी से फैल रहा है और यह बिना यूजर की जानकारी और बिना OTP के बैंक अकाउंट तक पहुंच सकता है। यह वायरस फोन में मौजूद संवेदनशील जानकारी हैकरों तक भेजकर भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है।

ऐसे फैल रहा है वायरस

साइबर सुरक्षा फर्म Cleafy ने चेतावनी जारी करके बताया कि इस मैलवेयर को प्लेस्टोर जैसे दिखने वाले नकली ऐप्स के जरिए फोन में डाला जा रहा है। इतना ही नहीं, यह मैलवेयर डार्क वेब पर “सब्सक्रिप्शन सर्विस” की तरह बेचा जा रहा है, जिसे खरीदकर हैकर्स लोगों के बैंक अकाउंट पर हमला कर रहे हैं। 

WhatsApp और Telegram के जरिए भेजे जा रहे नकली APK

शोधकर्ताओं के अनुसार अपराधी अब फर्जी APK (Android Package Kit) फाइलें शेयर करके इस मैलवेयर को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। यूजर्स को WhatsApp और Telegram पर आकर्षक ऑफर्स या फर्जी अपडेट्स के लिंक भेजे जाते हैं। लिंक पर क्लिक करके जैसे ही यूजर APK इंस्टॉल करता है, वायरस चुपचाप फोन में जगह बना लेता है।

'Unknown Sources' की अनुमति लेते ही फोन बन जाता है असुरक्षित

हैकर्स यूजर को बहला–फुसलाकर “Unknown Sources” से इंस्टॉल की परमिशन दिलवा देते हैं। अनुमति मिलते ही यह ट्रोजन सीधे बैंकिंग, UPI और फाइनेंशियल ऐप्स पर अटैक शुरू कर देता है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह पासवर्ड चुराए बिना भी लेन-देन में दखल दे सकता है।

कैसे करें अपनी सुरक्षा?

  • सिर्फ गूगल प्लेस्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें।
  • किसी भी अनजान लिंक या APK (Android Package Kit) को तुरंत डिलीट कर दें।
  • “Install unknown apps” विकल्प हमेशा बंद रखें।
  • Google Play Protect को एक्टिव रखें।
  • संदिग्ध मैसेज या कॉल आने पर सतर्क रहें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!