सड़क पर धरना लगाकर बैठी बुुजुर्ग बीबी के लिए फरिश्ता बने बैंस

Edited By Vaneet,Updated: 05 Aug, 2020 04:03 PM

bains became an angel for elderly bibi sitting on the street

लोक इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस जहरीली शराब के साथ हुई मौतों मामले में पीड़ित परिवारों और घायलों...

अमृतसर (अनजान): लोक इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस जहरीली शराब के साथ हुई मौतों मामले में पीड़ित परिवारों और घायलों का हालचाल पूछने अमृतसर आए थे। इस दौरान जब वह वापस जा रहे थे तो तरनतारन के तहसील बाजार के चौंक में धरना दे रही एक बुजुर्ग महिला के साथ वहां के विधायक और रिश्तेदारों की तरफ से धक्का किया जा रहा था। फरिश्ता बन कर आए बैंस ने उस महिला को सड़क से उठाकर उसकी जमीन पर दोबारा कब्जा दिला कर इंसाफ दिलाया। 

पार्टी के पंजाब प्रधान जगजोत सिंह खालसा ने बताया कि बीती 3 अगस्त को जिला तरनतारन में 30 से 35 के करीब गुंडा अनसरों की तरफ से सरकारी शह पर एक गरीब परिवार जिसमें एक 80 साला बुजुर्ग माता हरिन्दर कौर पत्नी इन्द्रजीत सिंह, चरनजीत कौर पत्नी बलविन्दर सिंह मेन रोड तरनतारन में पिछले 50 सालों से निगम की दुकान पर अपना कारोबार चला रही थी। उनके कहने मुताबिक वह लगातार किराया दे रही थी जिसकी रसीदें भी उनके पास मौजूद थी जिसके बावजूद उनका समान जबरन बाहर फैंक दिया गया। जब धरना लगाई महिला को सिमरजीत सिंह बैंस ने देखा तो उन्होंने वहां के निवासियों की हाजिरी में बुजुर्ग माता तथा उसके पारिवारिक सदस्यों को दोबारा जमीन का कब्जा दिला कर पुलिस प्रशासन और निगम आधिकारियों को हिदायत दी कि अगर आपके पास कब्जा लेने के कोई कागजी सबूत हैं तो अदालत के जरिए कब्जा लिया जाए ना कि किसी गरीब का समान बाहर फैंक कर अपनी ताकत का इस्तेमाल किया जाए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!