Edited By Vatika,Updated: 18 Jun, 2024 01:20 PM
अगर आपका भी एक्सिस बैंक में अकाउंट हैं तो सावधान हो जाएं।
पंजाब डेस्कः अगर आपका भी एक्सिस बैंक में अकाउंट हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, एक्सिस बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल से लोगों को अलर्ट किया है किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक ना करें। क्योंकि पेज हैक हो गया है, और जो हैक हुआ है वो एक्सिस बैंक का स्पोर्ट पेज यानी की कस्टमर केयर अकाउंट है।
AxisBank ने अपने ट्वीटर पेज से ट्वीट कर लिखा, "हम वर्तमान में अपने "स्पोर्ट पेज" की संभावित हैक की जांच कर रहे हैं @AxisBankSupport.... हम इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए कदम उठा रहे हैं।' कृपया निम्नलिखित पोस्ट पर ध्यान न दें और किसी भी असत्यापित लिंक पर क्लिक न करें।"